Patna: Bihar BPSC Teacher Recruitment: बिहार में BPSC द्वारा 1 लाख 70 हजार 461 (1,70,461) पदों पर टीचर बहाली (Teacher Recruitment) की जानी है. इसके लिए बिना लेट फी के आवेदन करने की लास्ट डेट (last date) बुधवार 19 जुलाई को समाप्त हो चुकी है. वहीं, लेट फी (late fee) के साथ 22 जुलाई तक फॉर्म भर सकते है. BPSC द्वारा टीचर बहाली (Teacher Recruitment) परीक्षा पूरे Bihar में 1500 से अधिक केंद्रों पर हो सकती.
उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद के लिए 2 तिहाई आवेदन
बिना लेट फी के फॉर्म भर के लास्ट डेट (last date) बुधवार 19 जुलाई को शाम 6 बजे तक प्राथमिक शिक्षक के पदों पर नियुक्ति के लिए रिक्तियों से 9.20 गुना अधिक, माध्यमिक शिक्षक के पद के लिए 1.82 गुना, तो उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए महज 2 तिहाई आवेदकों ने ही अंतिम रुप से फॉर्म भरा है. कुल 8.50 लाख अभ्यर्थियों ने शिक्षक नियुक्ति के लिए अब तक रजिस्ट्रेशन किया है, जबकि फॉर्म भरकर और परीक्षा शुल्क का भुगतान कर 7.92 लाख अभ्यर्थियों (candidates) ने फॉर्म भरा है. प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक तीनों श्रेणियों को मिला कर रिक्तियों की कुल संख्या 1 लाख 70 हजार 461 है. Read More-
https://www.youthjagran.com/bihar-bpsc-teacher-recruitment-there-will-be-more-than-1500-examination-centers-in-entire-bihar-know-how-many-candidates-have-filled-the-form/